आसमानी कहर जगह जगह लेंडस्लाइड यमुनोत्री मार्ग बाधित भटवाड़ी मे डॉ पंकज राणा का गौशालाव सहित कई नाली जमीन नदी मे समाई
रात को अति वर्षा होने के कारण भटवाडी लोकल नाला बढ़ गया था जिसके कराण पंकज राणा की एक गौशाला, पोली हाउस व कई नाली जमीन बरसाती नाला अपने साथ बहा कर ले गया कई मकान खतरे के जज में आ गए हैं वहीं पंकज राणा नें आप बीती सुनाते हुए कहा की रात भर सोए नहीं और ना नहीं कोई प्रशासन का व्यक्ति रात को सहायता करने पहुंचा गनीमत रही की समय से पहले हमने अपने पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाल दिया था सुबह 5:00 बजे आपदा प्रबंधन को सूचित किया गया तब जाकर पटवारी मौके पर पहुंचा प्रशासन ने सभी घरों को खाली करने को कहा गया वही पीड़ित परिवारों का कहना है कि हम जाएं तो जाएं कहां आसमानी बारिश में जीना मुश्किल कर दिया है वही दूसरी और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग लैंडस्लाइड/भू धंसाव/हाईवे के कटाव होने से स्थान सिलाई बैंड, ओजरी व बनास के समीप अवरुद्ध है। हाईवे को सुचारु करने की क़वायद जारी है।
Comments
Post a Comment